चतरा: जिले के पिपरवार में दो मासूम बच्चियों को हैवानियत का शिकार बनाने के बाद उसकी हत्या किए जाने से चतरा जल रहा है. दुकानें बंद हैं, जनजीवन ठहर गया है, पूरे जिले में आक्रोश है. दो बच्चियों का शव पिपरवार पहुंचने के साथ ही पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार से गूंज उठा.
तनावपूर्ण रहा माहौल
इस जघन्य घटना के बाद पूरे कोयलांचल का आक्रोश एक बार फिर भड़क उठा. लोगों का गुस्सा इस कदर रहा कि सभी लोगों ने दोनों बच्चियों के शव के साथ पिपरवार थाना के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की. सभी लोगों ने इस दर्दनाक घटना के बारे में बस एक ही स्वर में कहा कि बेटी हम शर्मिंदा हैं क्योंकि तुम्हारे दरिंदे अभी जिंदा है. कहीं पर टायर जलाकर तो कहीं पर कोयला गिराकर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. पिपरवार थाना के बाहर दिनभर का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा.
ये भी पढ़ें-दुमका: ब्रेन मलेरिया से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
त्वरित कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से पीड़िता के परिजन पूरी तरह से सदमे में है. पिपरवार थाने के बाहर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी समझाने का काम किया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पुलिस पदाधिकारियों को काफी परेशानी हुई. एक बार फिर ग्रामीणों के बीच पुलिस पदाधिकारियों और ग्रामीणों की वार्ता हुई, जिसमें पीड़ित परिवार को दस-दस लाख तक मुआवजा राशि देने, आरोपी को स्पीड ट्रायल कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने, ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने, क्षेत्र में संचालित गांजा अड्डा, अवैध शराब अड्डा और जुआ अड्डे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बंद कराने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों की भीड़ शांत हुई और थाना के बाहर से शव को हटाया.