झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में CAA के विरोध में विशाल रैली की तैयारी, कई दिग्गज होंगे शामिल - NRC

सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के कब्रिस्तान मैदान में आगामी 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर मैदान में मंच और पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. देश बचाओ, संविधान बचाओ मंच के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Preparations for rally in Chatra against CAA
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 23, 2020, 8:33 PM IST

चतरा: जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित कब्रिस्तान मैदान में आगामी 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली के आयोजन की तैयारी है. इसको लेकर मैदान में मंच और पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं. देश बचाओ, संविधान बचाओ मंच के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

देश में एक तरफ लोग जहां सीएए का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इसके विरोध में अभी भी प्रदर्शन जारी है. चतरा के सिमरिया में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में आगामी 24 फरवरी को विशाल रैली करने की तैयारी है. इसको लेकर जिले के कब्रिस्तान मैदान में मंच भी बनकर तैयार हो गया है. इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं के जुटने की उम्मीद है.


और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता, सोमवार को बीजेपी की बैठक में फैसला


सोमवार को सीएए के विरोध में होने वाले कार्यक्रम में आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद फारूक ने बताया है कि कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं के अलावा हजारों लोग भाग लेंगे. जहां नागरिकता संशोधित काले कानून के विरोध में लोग प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर मुस्लिम कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष सलीम अख्तर ने बताया कि भारत सरकार ने काला कानून लाकर लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. इस काले कानून के विरोध में सिमरिया की जनता जनसभा के माध्यम से जमकर विरोध करेगी. उन्होंने बताया है कि भारत सरकार अगर इस कानून को वापस नहीं लेती है तो जनता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details