झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में दहेज की बलि चढ़ी महिला, पेट में पल रहे 5 महीने के मासूम की भी हुई मौत - चतरा में गर्भवती महिला की मौत

चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव में एक गर्भवती महिला को मारकर कुएं में फेंक दिया गया. इस मामले में मृतिका के पिता बाबूलाल साव ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बाबूलाल साव का कहना है कि उनकी बेटी की मौत दहेज की वजह से की गई है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं, बाकी परिवार फरार है.

pregnant woman killed in Chatra due to Dowry
मृतक

By

Published : Dec 18, 2019, 9:50 PM IST

चतरा:जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव में एक गर्भवती महिला को मारकर कुएं में फेंक दिया गया. सिमरिया पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव गांव के ओम प्रकाश साव के पुत्र राकेश रंजन साव की गर्भवती पत्नी की है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में मृतिका के पिता बाबूलाल साव ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर छह लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है.

ये भी देखें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः बाबूलाल मरांडी ने किया दावा, कहा- बहुमत से बनेगी जेवीएम की सरकार

जिसमें मृतिका के ससुर ओम प्रकाश साव, सास, देवर, डब्लू कुमार, अंकित कुमार, साधु साव उनकी पत्नी और बदरी साव का नाम शामिल है. मृतिका के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी साल 2017 में एदला गांव के ओम प्रकाश साव के पुत्र राकेश रंजन के साथ हुई थी. जिसके बाद से मेरी बेटी को सास, ससुर और दामाद दहेज की मांग को लेकर हमेशा प्रताड़ित करते थे.

ये भी देखें-CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

इस मामले को लेकर कई बार समझौता भी किया गया लेकिन हर बार लड़का पक्ष अपाची मोटरसाइकिल और डेढ़ लाख रुपए नगद की मांग कर रहें थे. जिसके बाद लड़की वालो ने कि हम इतना पैसा और मोटरसाइकिल देने में असमर्थ है. जिसके बाद मुझे सोमवार को सूचना दी गई कि आपकी बेटी घर से गायब है.

ये भी देखें-जरमुंडी में रघुवर दास ने किया चुनाव प्रचार, कहा- बीजेपी ही दे सकती है राज्य में स्थिर सरकार

सूचना के बाद सभी परिवार एदला गांव पहुंचे और उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया. साथ ही गांव और घर स्थित कुआं में झगर से खोजबीन की गई. वहीं, बुधवार को घर के पास के ही कुआं से शव निकाला गया. हत्या में संलिप्त घर के परिवार फरार है. दहेज की भेंट चढ़ी सुषमा पांच महीने की गर्भवती थी. हत्यारों ने मां के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार डाला. इधर सुषमा के माता-पिता और भाई बहनों ने सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details