चतरा: प्रदीप यादव हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने अकौना गांव के ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदीप की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. चतरा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली के नेतृत्व में सफलता हाथ लगी है. ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ेंःMurder In Chatra: चतरा में सीसीएल कर्मी की हत्या, रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया शव
इनकी हुई गिरफ्तारीःएसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रदीप यादव के गांव अकौना के ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक ही परिवार के सुनील यादव, रामस्वरूप यादव, सरिता देवी, बबीता देवी और सुरेश यादव शामिल है. रिश्ते में चार लोग पिता-पुत्र व सास-बहू है.
क्या है पूरा मामला:प्रदीप का उसके ही गांव के सुनील यादव से जमीन विवाद चल रहा था. विवाद काफी लंबे समय से था. बुधवार (29 मार्च) को यह विवाद बढ़ गया. जिसमें सुनील ने प्रदीप की टांगी से मारकर जान ले ली. टांगी से गर्दन पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई बिना कुमारी व एसआई विकास कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे. कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच लोग समेत प्रयुक्त कुल्हाड़ी व खून लगा कपड़ा भी जब्त किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील यादव का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा. घटना में सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के बाद उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.