पलामूः चतरा में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद मारे गए पांचों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद नक्सलियों के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार की सुबह चतरा के लावालौंग के इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादियों के पांच टॉप कमांडर मारे गए थे. मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों ने काफी सावधानी बरती थी.
Chatra Naxalite Encounter: सुरक्षबलों ने मारे गए नक्सलियों का उठाया शव, मेडिकल बोर्ड की टीम करेगी पोस्टमार्टम
चतरा में मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सोमवार को हुई मुठभेड़ में माओवादियों के 5 टॉप कमांडर मारे गए थे.
मुठभेड़ के बाद मानव अधिकार आयोग को चतरा पुलिस ने सूचना दी थी. मामले में जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एफएसएल टीम को भेजा गया था. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है और सैंपल लिया है. बाद में दंडाधिकारी की मौजूदगी में सभी नक्सलियों के शव का पंचनामा किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
चतरा के डीएसपी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सभी नक्सलियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मेडिकल बोर्ड की टीम सभी नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. सोमवार की देर रात सभी नक्सलियों के शव को उठाया गया था, लेकिन गाइडलाइन के अनुसार रात में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकता. मंगलवार की सुबह एक बार फिर से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है. नक्सलियों के शव मिलने के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादियों का सेंट्रल कमेटी सदस्य सह 25 लाख का इनामी गौतम पासवान , 25 लाख का इनामी अजित उर्फ चार्लीस, जोनल कमांडर अमर गंझू, संजय भुइयां, नंदू यादव मारे गए थे.