चतरा: जिले में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी कर्मचारी संघ ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव किया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा कुमारी कर रही थी.
मानदेय में बढ़ोतरी की मांग
मौके पर आंदोलित पोषण सखियों ने कहा कि राज्य के छह जिले चतरा, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, गोड्डा और दुमका में साल 2016 से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सखी मात्र तीन हजार रुपए प्रति माह पर काम कर रही हैं, जो झारखंड सरकार के श्रम विभाग की निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है. इस बाबत संघ ने अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. हालांकि चार साल बीतने के बावजूद मानदेय में अब तक बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में पोषण सखी में आक्रोश व्याप्त है.