झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में गरीबों के निवाले पर डाका, पुलिस ने 492 बोरी चावल किया जब्त - चतरा में गरीबों के निवाले पर डाका

चतरा में कटकमदाग पुलिस ने छापेमारी करते हुए लगभग 492 बोरी चावल और भारतीय खाद्य निगम के लगभग 10 खाली बोरियां जब्त की है.

पुलिस ने 492 बोरी चावल किया जब्त
पुलिस ने 492 बोरी चावल किया जब्त

By

Published : Sep 17, 2020, 8:02 PM IST

चतरा: जिले के टंडवा थाना और कटकमदाग थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी में टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा गांव से भारतीय खाद्य निगम के 492 बोरा चावल जब्त करते हुए सील कर दिया. सभी चावल की बोरियां धनगड्डा गांव के निवासी जितेंद्र गुप्ता और टिपोरी के गोदाम से बरामद की गई हैं.

देखें पूरी खबर

500 ट्रक चावल की बोरियां जब्त

जानकारी के अनुसार कटकमदाग थाना अंतर्गत हजारीबाग रेलवे साइडिंग कूद से 500 चावल की बोरियां दो ट्रकों को भारतीय खाद्य निगम मोरंगी डिपो पर पहुंचना था. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने चावल की बोरियां मोलांगी डिपो नहीं पहुंचा कर अवैध रूप से टंडवा थाना अंतर्गत धनघड्डा गांव के निवासी जितेंद्र गुप्ता के गोदाम पर चावल को उतार दिया. जब दोनों ट्रक भारतीय खाद्य निगम मोरांगी के डिपो पर नहीं पहुंची, तो संबंधित विभाग के अधिकारी से इसकी शिकायत कटकमदाग थाना को की.

और पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर पिछले छह महीने में नहीं हुई कोई घुसपैठ : नित्यानंद राय

ट्रक मालिक ने किया संपर्क

प्रारंभिक जांच पड़ताल में कटकमदाग थाना दोनों ट्रक के मालिक देव सागर सिंह जरही से संपर्क किया. ट्रक मालिक कटकमदाग थाना को दिए गए बयान में बताया कि हमारे दोनों ट्रक लापता है. दोनों ट्रक से चावल को टंडवा थाना के अंतर्गत धनघड्डा गांव में ड्राइवर को बंदी बनाकर सभी चावल की बोरियां उतार ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details