चतरा: भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला रामनवमी का रंग अब लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. पूजा के उपलक्ष्य में निकलने वाले जुलूस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नवमी के जुलूस से पहले शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा अष्टमी का झुमटा धूमधाम से निकाला गया. जिसमें सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि डीजे और ताशे के धुन पर जमकर झूमे.
ये भी पढ़ें-रामनवमी आज, महावीर के झंडे से पटा पूरा शहर
इस दौरान डीजे और ताशा पार्टी की जुगलबंदी से शहर का वातावरण गुंजायमान होता रहा. चारो ओर जय श्री राम और जय-जय हनुमान के जयघोष होते रहे. ऐसे में आस्था और उमंग में किसी प्रकार का खलल उत्पन्न ना हो, इसे लेकर चौक-चौराहों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस के जवानों को शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात कर दिया गया है. जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाए रखने के उद्देश्य से जुलूस की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.