चतरा:पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार तस्कर के पास से करीब पांच लाख की 9 किलो 725 ग्राम गीला अफीम और मोटरसाइकिल जब्त की है.
ये भी पढ़ें-यास तूफान के दौरान पिकनिक मना रहे थे लोग, जानिए पुलिस के पहुंचने के बाद क्या हुआ
एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में सक्रिय अफीम तस्करों की ओर से बड़े पैमाने पर तस्करी के उद्देश्य अफीम की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने राजपुर-जोलडीहा मुख्य पथ पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया.
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
इस दौरान वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के करामु गांव निवासी तस्कर परमेश्वर गंझू को शक के आधार पर रोका गया और उसकी बाइक की तलाशी ली गई. तलाशी में मोटरसाइकिल की डिक्की से अफीम बरामद की गई. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. एसडीपीओ ने बताया कि अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.