झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 2 तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज - चतरा न्यूज

चतरा में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. जिसमें बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढक्कन एकत्रित किया गया.

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

By

Published : Apr 8, 2019, 1:32 PM IST

चतरा: पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल, पाउच, रैपर और स्प्रिट बरामद किया है.

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

चतरा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने प्रेस कान्फ्रेंस किया. उसी दौरान उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राह्मना परसोना में नकुल दांगी और आशीष दांगी नामक तस्करों के ओर से बड़े पैमाने पर नकली शराब की बोतल एवं ढ़क्कन एकत्रित किया गया है. इसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वहीं, अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर तस्कर भाग निकले.

एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें बांस के झुंड के पास से प्लास्टिक के बोरों में 845 खाली शराब की बोतल,1240 ढक्कन और 400 रैपर बरामद किया गया. साथ ही तस्कर नकुल यादव के पुराने घर के छत पर छिपाकर रखा गया150 पीस देसी शराब, भारी मात्रा में खाली पाउच, अंग्रेजी शराब का स्टिकर और पचास लीटर के गैलन में भरकर रखा स्प्रिट बरामद किया गया.

आगे उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों द्वारा अवैध तरीके से अवैध नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. वहीं, थाना में दोनों तस्करों के विरुद्ध अवैध शराब फैक्ट्री के संचालन व तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही साथ उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details