झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का किया खुलासा, 5 हत्यारे गिरफ्तार

चतरा जिले के लावालौंग थाना पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का उद्भेदन करते हुए पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है और अन्य फरार लोगों की छानबीन के लिए छापेमारी कर रही है.

5 murderers arrested in chatra
5 हत्यारे गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 7:35 PM IST

चतरा: जिले के लावालौंग थाना पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का खुलासा करते हुए पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में डायन, भूत और ओझा, गुनी के चक्कर में गांव के ही पाहन भोला गंझू और उसकी पत्नी सिलवा देवी की हत्या कर डोभा में फेंक दिया गया. हत्यारों ने इस वीभत्स घटना को अंजाम महज एक शक को लेकर दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत

मिली जानकारी के अनुसार एक मई को भोला गंझू के पड़ोस के पंतु गंझू चतरा पुलिस ने ओझा दंपती मर्डर केस का उद्भेदन किया था. जिस दौरान 5 वर्षीय पुत्री की मौत कुआं में डूबने से हो गईं थी. जिस दौरान 5 हत्यारों को गिरफ्तार किया गया था.

जिसका दोषी ग्रामीण पाहन दंपति को ही ठहराते रहे. उनका कहना था कि ओझा गुनी करके पाहन ने ही बेटी को मार दिया. इन आरोपियों के द्वारा घटना के बाद से ही लगातार पाहन और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज किया जा रहा था. इस हत्या को लेकर मृतक पाहन भोला गंझू के पुत्र बूटन गंझू ने लावालौंग थाना में प्रार्थमिकी दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें-केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बेबाक बातचीत

दर्ज प्राथमिकी में पन्तु ने जिक्र किया है कि पांच मई को मेरे माता-पिता न्योता मानने के लिए चुक्कू गांव गए थे. इस बीच एक दिन पंतु टांगी लेकर मेरे घर आया और मेरे माता-पिता को खोजने लगा. मेरे विरोध करने पर वो मुझे ही काटने को दौड़ने लगा. मैं किसी तरह घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब मेरे माता-पिता घर वापस नहीं आए. तो बारह मई को मैं उनका पता लगाने चुक्कू गांव गया. वहां मुझे पता चला कि मेरे माता-पिता सात मई को ही यहां से चले गए हैं. उनके यहां से जाने के थोड़ी देर बाद ही टिकुलिया गांव के महेश गंझू, पंतु गंझू, रामबचन मिस्त्री समेत कुछ अन्य लोग यहां आए थे और मेरे माता-पिता को खोज रहे थे. जब उन्हें पता चला की वे यहां से चले गए हैं, तो वे तुरंत जल्दबाजी में वापस लौट गए. इसी शक के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई. बाद में टेढ़ा खोरहा गांव की एक महिला एकताही देवी ने मुझे बताया कि पुराना कुस्टेल जंगल में एक महिला और पुरुष की लाश है. यह सूचना मिलते ही मैं तत्काल गांव वापस आया और फिर लावालौंग थाने पहुंचा.

चार आरोपी हैं फरार

एएसआई राम कुमार राम ने बताया कि ओझा गुनी के चक्कर दम्पति की हत्या कर दी. मामले में अभी भी चार आरोपी फरार है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके लिए छानबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details