झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार - etv news

चतरा जिले की टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए चोरी में शामिल 3 चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

bike thief gang in Chatra
bike thief gang in Chatra

By

Published : May 28, 2023, 6:03 PM IST

विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी, टंडवा

चतरा: जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पिछले हफ्ते चोरी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:रांची पुलिस ने संगठित वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 20 बाइक बरामद

दरअसल, जिले के टंडवा थाना पुलिस के पास लगातार बाइक चोरी की शिकायत आ रही थी. ऐसा ही एक हफ्ते पहले भी एक मामला पुलिस के सामने आया. जहां थाना क्षेत्र के मिश्रौल चौक से एक बाइक की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम चोरों की छानबीन में जुट गई. चोरी हो रही बाइकों के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को इस चोर गिरोह के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से मिश्रौल चौक से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

सभी चोर टंडवा के ही रहने वाले: गिरफ्तार सभी चोर टंडवा थाना क्षेत्र के खरीका और बीरबीर गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चोरों में अमित कुमार और मनोज कुमार के अलावा एक निरुद्ध शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इस पूरे चोर गिरोह का खुलासा टंडवा के थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी. उन्होंने बताया कि लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की है. पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details