चतरा: जिले में धड़ल्ले से अफीम जैसे नशीले पदार्थ की खेती हो रही है. पुलिस प्रशासन भले ही अफीम की खेती रोकने की लाख कोशिशें कर रही हैं. इसके बावजूद कई इलाके में अफीम लहलहा रहे हैं. हालांकि, अब नए सिरे से अफीम की खेती को नष्ट करने का प्लान बनाया गया है.
पुलिस ने एक बार फिर पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया. यह अभियान बामी और कुब्बा के जंगलों में चलाया गया, जिसमें पुलिस ने करीब 20 एकड़ से अधिक वन भूमि पर लगे पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया. यह अभियान प्रतापपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा और वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के नेतृत्व में लगातार चलाया जा रहा है.