चतरा:जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया. इस कड़ी में सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने लरकुआ और ऊंटा गांव में छापामारी की पर पुलिस के सामने से अवैध कारोबार में शामिल लोग भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने यहां संचालित दर्जनों भट्ठियों और अवैध शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए. सैकड़ों लीटर देसी शराब भी जब्त कर ली.
चतरा: पुलिस ने लरकुआ,ऊंटा गांव में मारा छापा, सिर्फ अवैध शराब भटि्ठयां ही पकड़ सकी, संचालक भागने में सफल - चतरा में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
चतरा जिले में जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया. इस कड़ी में सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने लरकुआ और ऊंटा गांव में छापामारी की पर पुलिस के सामने से भट्ठी संचालक और उसके साथी भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने यहां संचालित दर्जनों भट्ठियों और अवैध शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिए.
साढ़े आठ क्विंटल जावा महुआ बरामद
एसपी ऋषभ झा को मिले इनपुट के आधार पर सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के लरकुआ और ऊंटा गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने मौके से करीब साढे़ आठ क्विंटल जावा महुआ और सैकड़ों लीटर निर्मित देसी शराब भी जब्त की है. इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों ने मौके पर मिले शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान मौके से भट्ठी संचालक और तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे.
चलाया जाएगा अभियान
थाना प्रभारी ने कहा है कि थाना क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब कारोबार को पांव पसारने नहीं दिया जाएगा. कानून व्यवस्था को चुनौती पेश कर अवैध रूप से कारोबार संचालित करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.