झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: देल्हो घाटी में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 600 ग्राम गांजे के साथ होटल संचालक गिरफ्तार - देल्हो घाटी

चतरा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सिमरिया-चतरा मुख्य पथ पर स्थित देल्हो घाटी में होटल संचालित करने वाले युवक को 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक पर अपने होटल से ही गांजा पुड़िया बनाकर बेचने का आरोप है.

Police conducted checking operation in Delho valley
देल्हो घाटी में होटल संचालक गांजे के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2020, 7:54 PM IST

चतराः एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सिमरिया थाना पुलिस ने सिमरिया-चतरा मुख्य पथ पर स्थित देल्हो घाटी से 600 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है और वहीं रहकर होटल का संचालन करता है.

देखें पूरी खबर

सिमरिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपने होटल में ही गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव से गांजा खरीद कर बेचने के उद्देश्य से अपने घर ले जा रहा था.

ये भी पढ़ें-झारखंड से हिमाचल पहुंचे 10 कामगार कोरोना पॉजिटिव, सभी बजोली होली हाइड्रो प्रोजेक्ट के मजदूर

इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया अंचल अधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन कर देल्हो घाटी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ही युवक को गांजे के साथ पकड़ लिया गया. युवक एक कार में लिफ्ट लेकर हफुआ से सिमरिया की ओर आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details