चतराः एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सिमरिया थाना पुलिस ने सिमरिया-चतरा मुख्य पथ पर स्थित देल्हो घाटी से 600 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है और वहीं रहकर होटल का संचालन करता है.
सिमरिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपने होटल में ही गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव से गांजा खरीद कर बेचने के उद्देश्य से अपने घर ले जा रहा था.