झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने रची थी चतरा को दहलाने की साजिश, 7 पाइप बम और 3 सिलेंडर बम बरामद - security forces recovered 10 bombs

चतरा में सुरक्षाबलों ने प्रतापपुर और कुंदा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्थित बामी गांव से सटी पहाड़ी के पास अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 7 पाइप बम और 3 शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किए गए. कमांडेंट ने बताया कि शायद लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इलाके में जाने वाली पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा बम लगाया गया था.

बरामद बमों को डिफ्यूज करते पुलिस के जवान

By

Published : Apr 5, 2019, 10:45 PM IST

चतरा: जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अपनी सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ 190 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए दस बम बरामद किए हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बरामद बमों को मौके पर ही झारखंड जगुआर के बीडीडी दस्ता के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. बटालियन के कमांडेंट पवन कुमार वासन के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक कमांडेंट अनिल कुमार राय और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर सर्च अभियान के लिए जंगल में भेजा गया.

अभियान के दौरान प्रतापपुर और कुंदा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्थित बामी गांव से सटी पहाड़ी के पास अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए 7 पाइप बम और 3 शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किए गए. कमांडेंट ने बताया कि शायद लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए इलाके में जाने वाली पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा बम लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details