झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में फिर बरामद हुई 26 अफीम और 330 किलो डोडा, पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई

एसपी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों का एक गिरोह एक बार फिर अफीम तस्करी के उद्देश्य से गांव में बड़े पैमाने पर अफीम और अन्य मादक पदार्थों को संग्रहित कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन करके मौके पर भेजा गया. अभियान के दौरान सजनी गांव के कई घरों से 26 किलो अफीम और 330 किलो डोडा बरामद किया गया.

चतरा में फिर बरामद हुई 26 अफीम और 330 किलो डोडा

By

Published : Jun 15, 2019, 8:54 PM IST

चतरा: जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सैट और वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सजनी गांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर गीला अफीम और डोडा बरामद किया है. हालांकि इस दौरान मौके से तस्कर पुलिस को देखकर भाग गए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

समाहरणालय में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों का एक गिरोह एक बार फिर अफीम तस्करी के उद्देश्य से गांव में बड़े पैमाने पर अफीम और अन्य मादक पदार्थों को संग्रहित कर रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन करके मौके पर भेजा गया. अभियान के दौरान सजनी गांव के कई घरों से 26 किलो अफीम और 330 किलो डोडा बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि गीला अफीम और डोडा को प्लास्टिक के बोरों और डिब्बो में बंदकर तस्करी के फिराक में थे. डीएसपी ने बताया कि मामले में गांव के 7 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस गोरखधंधे में संलिप्त सफेदपोशों के नाम का खुलासा जांच के दौरान हो जाएगा.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से अफीम तस्करी में संलिप्त हैं. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी पुलिस ने इस इलाके से बड़े पैमाने पर अफीम और डोडा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details