चतराः जिले के पिपरवार थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आदेशनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडेय के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया. छापेमारी में पुलिस ने टीएसपीसी के नक्सली नरेश गंझू और गणेश गंझू को गिरफ्तार किया गया.
चतराः पुलिस ने TSPC के कुख्यात 2 नक्सली दबोचे, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद - चतरा में नक्सली संगठन
चतरा में पुलिस ने टीएसपीसी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-होर्डिंग्स से आमदनी को बढ़ाने में जुटा रांची नगर निगम, स्मार्ट होर्डिंग्स की ओर निगम ने बढ़ाए कदम
नक्सली के पास से हथियार बरामद
छापामारी के दौरान लूकैया जंगल से पुलिस ने टीएसपीसी नरेश गंझू और गणेश गंझू को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गणेश गंझू कुख्यात टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य हैं, जो कई थानों का वांछित है. उसका आपराधिक इतिहास है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा, पुलिस निरीक्षक टंडवा, पिपरवार थाना प्रभारी सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.