चतरा: जिले के सजना गांव के पास तस्करों की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने सजना गांव से 200 ग्राम अफीम और मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, दो तस्कर भागने में सफल रहा. फिलहाल, मामले की छानबीन चल रही है.
चतरा पुलिस ने अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, दो फरार - चतरा में अफीम की तस्करी
चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सजना गांव से 200 ग्राम अफीम और मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो तस्कर भागने में सफल रहे.
तस्कर
ये भी देखें-कोरोना लॉक डाउन के दौरान खाकी का दिखा मानवीय चेहरा, लोगों को कहा- लो मास्क के पैसे बचाओ अपनी जान
पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्यवाई की. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सजना गांव के पास अफीम के साथ एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आ रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की. इसी क्रम में दो तस्कर भागने में सफल रहे.