चतरा: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने बिलारी चौक के पास घटित डंपर लूटकांड का 12 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए घटना में शामिल अंतर जिला लूट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट की डंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से जय मां अम्बे कंपनी का कोयला लेकर जा रहे डंपर गाड़ी को अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर बिलारी चौक के पास लूट लिया था. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस गाड़ी की बरामदगी और लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान में जुट गई थी. अभियान के दौरान ही हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र से लूट के डंपर को बरामद किया गया है. वहीं मौके पर गाड़ी में बैठे एक लुटेरे विक्की कुमार उर्फ बूटी साव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गाड़ी का चालक जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य लुटेरों और फरार चालक की गिरफ्तारी को ले निरंतर अभियान चलाया जा रहा है.