झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने चार सब्जी लुटेरों को दबोचा, एक फरार - चतरा में सब्जी वाहन की लूट

चतरा पुलिस ने सब्जी वाहन की लूट के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने वाहन के लुटेरों को धर-दबोचा है. जिसमें से चार सब्जी लुटेरों को पकड़ कर थाने ले आई है, जबकि एक भागने में फरार रहा. फिलहाल, चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

police arrested four vegetable robbers in chatra
चार लुटेरें गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2020, 11:38 AM IST

चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्ली पेट्रोल पंप के पास सब्जी वाहन की लूट हुई थी. पुलिस ने इस केस का 24 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि गुल्ली पेट्रोल पंप के पास बंगाल से चतरा सब्जी लेकर जा रही पिकअप वैन को चार अज्ञात लुटेरे ने लूट लिया था. जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया था. इसके बाद लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया है. पुलिस ने पितिज से तीन और राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हेया से एक बदमाशों को पकड़ लिया है. वहीं लूट में शामिल एक आरोपी भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं.

ये भी देखें-लॉकडाउन में सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया, धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई सब्जी को बेचा गया रकम 25,600, चार मोबाइल, घटना को अंजाम देने में उपयोग एक बोलोरो और दो पिकअप वैन बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details