झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: पुलिस ने 50 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - चतरा में डोडा तस्कर

चतरा के राजपुर थाना पुलिस ने 50 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.

police arrested a smuggler with 50 kg doda in chatra
डोडा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 9:32 AM IST

चतरा: जिले के राजपुर थाना पुलिस ने 50 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि तस्कर की गिरफ्तारी गश्ती अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बसरियाटांड इलाके से हुई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल से तस्कर डोडा लेकर तस्करी के लिए जा रहा था. जैसे उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसके बाद संदेह के आधार पर भाग रहे तस्कर को खदेड़कर जवानों ने पकड़ा और फिर मोटरसाइकिल पर लदा बोरी की तलाशी ली. तलाशी में डोडा मिला.

ये भी देखें-रांचीः तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों पर चार्जशीट दाखिल, बढ़ी मुश्किलें

डोडा बरामदगी के बाद गस्ती दल तस्कर को थाना ले आई, जिसके बाद गिरफ्तार युवक महेंद्र गंझू के खिलाफ थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी विकास पासवान स्वयं कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details