चतरा: जिले के राजपुर थाना पुलिस ने 50 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि तस्कर की गिरफ्तारी गश्ती अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बसरियाटांड इलाके से हुई है.
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल से तस्कर डोडा लेकर तस्करी के लिए जा रहा था. जैसे उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसके बाद संदेह के आधार पर भाग रहे तस्कर को खदेड़कर जवानों ने पकड़ा और फिर मोटरसाइकिल पर लदा बोरी की तलाशी ली. तलाशी में डोडा मिला.