झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आत्मसमर्पण नीति दिशा की पहलः नक्सलियों की पत्नी को सौंपी गयी इनामी राशि - एरिया कमांडर नागेश्वर गंझू की पत्नी

पुलिस की आत्मसमर्पण नीति दिशा के तहत हथियार डालने वाले नक्सलियों को लाभ दिया जा रहा है. इसी कड़ी में चतरा पुलिस की ओर से नक्सलियों की पत्नी को इनामी राशि सौंपी गयी.

police-administration-handed-over-prize-money-to-wife-of-surrendered-naxalites-in-chatra
चतरा

By

Published : Mar 3, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 9:43 PM IST

चतराः पुलिस की आत्मसमर्पण नीति दिशा के तहत सरेंडर कर चुके नक्सलियों को इस नीति का लाभ मिल रहा है. चतरा, हजारीबाग, लातेहार और पलामू समेत झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके दो दुर्दांत नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने दिशा का सहारा दे दिया है. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकेंड सुप्रीमो इनामी जोनल कमांडर मुकेश गंझू और एरिया कमांडर नागेश्वर गंझू की पत्नी को सरकार द्वारा घोषित ईनाम राशि का चेक सौंपा.

इसे भी पढ़ें- 10 लाख के इनामी नक्सली सुरेश मुंडा और लोदरो लोहरा ने किया सरेंडर, जानिए नक्सली बनने से लेकर आत्मसमर्पण तक की कहानी



पुलिस की आत्मसमर्पण नीति दिशा के तहत हथियार डालने वाले नक्सली जोनल कमांडर मुकेश गंझू की पत्नी को 15 लाख और एरिया कमांडर नागेश्वर गंझू की पत्नी को एसपी और कमांडेंट ने पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके अलावा सरकार की दिशा नीति के तहत शहर में जमीन और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा योजना का लाभ देने की भी बात कही गयी है. इस मौके पर एसपी और कमांडेंट ने हथियार उठाने वाले समाज के दुश्मन बन बैठे अन्य नक्सलियों से भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर हथियार डालते हुए मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की है.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने कहा कि अपराध के रास्ते पर चलकर विकास के सपने साकार कभी नहीं होते. उन्होंने कहा कि हथियार डालकर मुख्य धारा में शामिल होने वाले नक्सलियों को हरसंभव सहयोग करने के साथ-साथ योजना नीति का आर्थिक लाभ देने के प्रति पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है. आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत नक्सली जोनल कमांडर मुकेश गंझू और एरिया कमांडर नागेश्वर गंझू ने करीब एक वर्ष पूर्व पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. आत्मसमर्पण करने के बाद दोनों नक्सली हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद हैं. नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने वादे के मुताबिक दोनों के परिजनों को नीति योजना का लाभ देते हुए चेक सौंपा है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details