चतरा:जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा खपिया एनएच 99 मुख्य सड़क पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक इस्लाम अंसारी कसारी चुनीयाडीह गांव का रहने वाला था. वहीं, घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. सूचना के बाद सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.
चतरा: पिकअप वैन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, चालाक फरार - सड़क हादसे में एक की मौत
चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना पिकअप वैन और लूना में हुई, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार है.
मृतक
ये भी देखें- कांग्रेस जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, हर वादे को किसी भी हाल में पूरा करने का दावा कर रही है पार्टी
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति लूना पर सवार होकर जबड़ा आ रहा था इसी बीच बगरा की ओर से गोमियां जा रहे पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतक के परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे है. वहीं, अधेड़ की मौत से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.