चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित प्रतापपुर और कुंदा प्रखंड के लोग इन दिनों नक्सल समस्या से नहीं बल्कि पुल की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़कों की स्थिति दमदार होने के बाद भी यहां के लोगों को आवागमन के लिए नदी का सहारा लेना पड़ रहा है. दोनों प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रतापपुर-जोरी मुख्यपथ तो चकाचक है, लेकिन उक्त पथ पर स्थित कठौन नदी पर वर्षों पूर्व बने पुल के ध्वस्त होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका
ऐसे में नुमाइंदों के मामूली लापरवाही के कारण लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए नदी के पानी के बीच बने पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है. जिससे न सिर्फ बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, बल्कि लोग नदी के पानी की तेज धारा के भी शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-महिला के साथ छेड़खानी करने पर राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, रेलवे सुरंग में शव फेंका