चतरा: देश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला चतरा जिले का सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. स्थिति यह है कि यहां के लोगों को न तो पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है और न ही इस इलाके में सड़क है. लोग नौ साल से पानी का इंतजार कर रहे हैं.
बरसात के मौसम में भी पानी की कमी
चतरा के सिमरिया में जलापूर्ति व्यवस्था 9 साल के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. चुनाव में भले ही राजनेता वादों की बौछार कर चले जाते हैं, लेकिन जलमीनार से आजतक एक बूंद पानी नहीं टपका. जिले के हर घरों में लाखों का खर्च कर जल की सुविधा देने के लिए काम चल रहा है, लेकिन लोगों के इस बरसात के मौसम में भी पानी की कमी से हलक सूख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गोड्डा: वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दस दिन में 12 लोगों की जा चुकी है जान