चतरा: जिला के मोकतमा पंचायत में पीएम आवास और वृद्ध पेंशन योजना क्रियान्वयन के नाम पर पंचायत सेवक विनय कुमार रजक पर कमीशन मांगने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. ग्रामीणों और भुक्तभोगी ग्रामीणों के इस आरोप को स्थानीय मुखिया टेक नारायण भोक्ता का भी समर्थन मिल रहा है. पीएम आवास के लाभुकों का आरोप है कि उनका आवास सूचीबद्ध होने के बाद भी पंचायत सेवक को कमीशन नहीं देने के कारण आज तक लंबित है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है आरोप
वृद्ध ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सेवक कमीशन की मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं. मुखिया ने भी ग्रामीणों के आरोपों को सही बताते हुए पंचायत सेवक पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की बात कही है. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय में कमीशन खोरी के विरुद्ध हंगामा किए जाने की बात कही है.
पेंशन दिलाने के नाम पर कमीशन की मांग