झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में दो बच्चों की मां को प्रेमी से शादी रचाना पड़ा महंगा, पंचायत ने निकाला गांव से बाहर - चतरा में प्रेमी युगल की खबर

चतरा के सिमरिया प्रखंड में प्रेमी जोड़े की पिटाई कर दी गई. पिटाई करने के बाद उन्हों गांव से निकाल दिया गया. इस दौरान उन्हें प्रताड़ित भी किया गया. हालांकि पुलिस प्रताड़ना की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने कहा है कि पीड़ितों की तरफ से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

panchayat-pulled-out-couple-from-the-village-in-chatra
चतरा में दो बच्चों की मां को प्रेमी से शादी रचाना पड़ा महंगा

By

Published : Apr 15, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 1:08 PM IST

चतरा: दो बच्चों की मां को एक कुंआरे लड़के से भागकर शादी रचाना उस वक्त भारी पड़ गया जब, शादी करके महीनों बाद गांव लौटे पति-पत्नी को चार गांवों के लोगो ने भरी पंचायत में प्रताड़ित किया. पंचायत की बैठक में पहले तो लड़के का बाल काटा गया, फिर लड़के और उसके पिता की पिटाई करने के बाद दोनों पति-पत्नी को गांव छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया गया. हालांकि पुलिस ने प्रताड़ना की बात से इनकार किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःजब बीच सड़क पर भिड़े पुलिसकर्मी...ट्रैफिक जवान ने पटक-पटककर मारा

सिमरिया प्रखंड के खिजुरियाटांड़ गांव निवासी राजेश भुईयां ने गांव के ही विशेश्वर भुईयां की पत्नी बबिता देवी जो दो बच्चो की मां है, उसे एक साल पूर्व लेकर फरार हो गया था. दोनों पति-पत्नी तीन दिन पहले गांव लौटे थे. जब गांव वालों को इस बात की जानकारी मिली तो आस-पास के चार गांव-समाज के लोगों ने पंचायत बुलाकर दोनों का समाज से बहिष्कार कर दिया.

पंचायत में यह कहा गया कि गांव में इस तरह की घटना की पुनरावृति आगे से नहीं हो. इसे लेकर कुछ लोग उग्र भी हो गए थे. दोनों का माथा मुड़वाकर और जुते की माला पहनाकर गांव घूमाने के फिराक में थे. इसी बीच एक महिला ने प्रेमी जोड़े के बाल काटने का प्रयास किया. जिसे पंचायत में बैठे बुद्धिजीवियों ने ऐसा करने से रोक दिया. तब तक लड़के का थोड़ा बाल काटा जा चुका था. प्रेमिका बबीता देवी का पहला पति विशेश्वर भुईयां इस घटना से इतना नाराज था कि उसने भरी पंचायत में राजेश के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी.

ग्रामीणों की माने तो प्रेमिका बबीता देवी चतरा सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली है और वह प्रेमी के संग भागते वक्त अपने दो बच्चों को घर पर ही छोड़ गई थी. दोनों बच्चों का लालन-पालन गांव के लोग मिलकर कर रहे थे. इस बात से गांव वालों में दोनों के प्रति ज्यादा नाराजगी थी.

इधर पूरी घटना से सिमरिया पुलिस इनकार कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच करने सिमरिया पुलिस गांव पहुंची, लेकिन पीड़ित प्रेमी जोड़ा गांव में नहीं था. पीड़ितों के आवेदन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की माने तो पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. प्रेमी जोड़ा फिलहाल कहां है इस बात का पता लगाया जा रहा है. प्रेमी जोड़े को गांव में सिर मुड़वा कर जूते की माला पहना कर गांव में घूमाने वाली बात गलत है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details