चतराः एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना, कुंदा थाना और प्रतापुर थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर एक जगह जुटे थे, जहां अफीम की खरीद बिक्री होनी थी.
यह भी पढ़ेंःचतरा: ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र से गोलटेन साव और आशुतोष साव को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही प्रतापुर थाना क्षेत्र के परम देव यादव और बिहार के गया जिले के रामविलास यादव के साथ-साथ कुंदा थाना क्षेत्र से राजू गंझू और सुरेश साव को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद तीन थाने के प्रभारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
तस्करों के खिलाफ अभियान
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर एनडीपीएस एक्ट में फरार था. इसके बावजूद फिर से अफीम की खरीद बिक्री में जुटे थे. उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ लगातार अभियाज जारी रहेगा. इसको लेकर सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अफीम तस्करी के काले खेल में फंसकर युवा अपना भविष्य बर्बाद नहीं करें. इसको लकेर समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन पुलिस की सख्त नजर तस्करों पर बनी हुई है.