चतरा:जिला पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना गेट के सामने से एक पिकअप गाड़ी के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:सब्जी बेचकर गुजारा करने को मजबूर हैं 'भगवान' के वंशज, आज तक नहीं मिला उचित सम्मान
गिरफ्तार तस्कर की पहचान चतरा निवासी मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है. वहीं, दो युवक भागने में सफल रहे. जिसमें एक युवक की पहचान छोटू कुमार के रूप में कर ली गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.
पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश ने बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी से कुछ तस्कर चतरा की ओर से चौपारण की ओर अफीम डोडा लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने एक टीम गठित कर थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.