चतराः जिले की सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने सिकिद गांव से दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर हीरामन यादव सिकिद गांव का ही रहने वाला है.
चतराः पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, दो किलो अफीम बरामद - चतरा में अफीम तस्कर गिरफ्तार
चतरा में सदर पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी भागने में काबयाब रहा. पुलिस उसकी भी तलाश में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें-पार्किंग की जगह दुकान लगाने के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार और RMC से मांगा जवाब
तस्कर की कराई जाएगी कोरोना जांच
थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीकर गांव में बबलू यादव के घर तस्करी के उद्देश्य से अफीम का भंडारण किया गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बबलू के घर में रखा दो किलो अफीम बरामद किया गया. पुलिस को देख कर भाग रहे तस्कर हीरामन को सिकिद स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. जबकि बबलू मौके से भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बबलू की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं गिरफ्तार तस्कर की कोरोना जांच कराई जाएगी, जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.