चतरा: जिला में एक युवक की चतरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चतरा-हजारीबाग सीमा पर स्थित मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित कुंदरी जंगल में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. युवक हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरिकोला झोंझि गांव का रहने वाला था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
चतरा में युवक की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों पर जताई जा रही आशंका - हजारीबाग के युवक की चतरा में हत्या
चतरा में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरिकोला झोंझि गांव का रहने वाला था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है.
युवक की हत्या
इसे भी पढे़ं:- चतरा: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में महिला को मारी गोली, हुई मौत
आशंका जताई जा रही है कि भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तीन दिनों के भीतर नक्सलियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी ऋषभ झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.