चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बौधाडीह गांव में शादी की तैयारियों की खुशियां अचानक मातम में बदल गई. बेटी की शादी के लिए पैसे के जुगाड़ में गए पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. बौधाडीह गांव निवासी संतोष साव की 29 अप्रैल में दो बेटियों की शादी होने वाली थी. शादी के लिए पैसे की जुगाड़ में अपने जीजा महेंद्र साव के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर जम्बुआ गांव गया था. वहां से लौटने के दौरान मनातू-प्रतापपुर मुख्यपथ पर सिदकी गांव के महदनिया मोड़ के पास बाइक का एक्सिडेंट हो गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.
चतरा: मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन की पिता की सड़क हादसे में मौत - सड़क दुर्घटना
चतरा के बौधाडीह गांव निवासी संतोष साव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. संतोष की बेटी की शादी अप्रैल में थी. शादी के लिए ही वह पैसे की जुगाड़ में बाइक से अपने रिश्तेदार के घर जम्बुआ गया था. वहां से लौटने के दौरान बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें संतोष की जान चली गई.
एक व्यक्ति की मौत
इसे भी पढे़ं: चतरा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्रतापपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहां जाने के दौरान रास्ते में ही संतोष की मौत हो गई, जबकि उसका गंभीर रूप से घायल जीजा का इलाज गया में चल रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाला है.