चतरा: जिले के सिमरिया-हजारीबाग एनएच के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
सिमरिया-हजारीबाग एनएच-100 पथ स्थित पीरी बजरंगबली मंदिर के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षिय रामेश्वर भुईयां नाम के व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक पीरी गांव का रहने वाला था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे एक घंटे तक आवागमन ठप रहा.