चतरा: जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी-हजारीबागा मुख्य मार्ग के करनी गांव के समीप एक कार और बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार का पैर कटकर अलग हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चतरा: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार का पैर कटा, इलाज के दौरान मौत - चतरा में एक युवक की मौत
चतरा में कार और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार का पैर कट गया. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत गई.
सड़क दुघर्टना में युवक की मौत
सड़क दुघर्टना की सूचना मिलने के बाद डायल 108 की टीम ने घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-रिम्स के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी कैमरे में हुई कैद, एक व्यक्ति की बुरी तरह सड़क पर की पिटाई
चालक तेज गति से गाड़ी लेकर फरार
पत्थलगड़ा प्रखंड के बोगासाड़म गांव निवासी दिनेश माहतो पिता विश्वनाथ महतो और अपने परिचित के साथ इटखोरी मोड़ होते हुए बरही जा रहा जा था, तभी करनी चौक के सामने कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. जिसमे बाइक सवार युवक दिनेश महतो का पैर कट गया. वहीं दूसरे युवक को मामूली चोट लगी. घटना के बाद चालक तेज गति से गाड़ी लेकर फरार हो गया.