चतराः जिले में एक बार फिर कोल वाहन ने अपना कहर बरपाया है. जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर-कारो मुख्य सड़क पर टंडवा की ओर जा रही अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अनियंत्रित कोल वाहने सबसे अधिक दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है. तेज रफ्तार के कारण हर रोज कई लोग मौत के काल में समा रहे. बावजूद लोग स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहे. ताजा मामले में तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक वृद्ध को चपेट में ले लिया. जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ को जाम कर दिया. जिससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीणों ने पब्लिक रोड से कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने की मांग की है.