चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कादे गांव में वज्रपात होने से महावीर पासवान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महावीर पासवान अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लाने जंगल गया हुआ था. इसी क्रम में अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों घर की ओर भागने लगे. तभी अचानक वज्रपात हुआ और वह इसकी चपेट में आ गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.