झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में कोल वाहन का कहर, एक की मौत, तीन गंभीर - कोलवाहन

चतरा में रफ्तार के कहर बरपा. ट्रक ने एक शख्स को रौंदा, मौके पर मौत. वहीं दूसरी घटना में कोल वाहन की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें टंडवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

सड़क पर पड़े घायल युवक

By

Published : Sep 23, 2019, 2:35 AM IST

चतरा: परिवहन विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी चतरा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलवाहन हर दिन अपना कहर बरपा रहे हैं. टंडवा में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना के दो नंबर कांटा घर के पास एक ट्रक के चपेट में आने एक शख्स की मौत हो गई. मृत शख्स किसी दूसरे ट्रक का चालक बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

रिम्स रेफर
दूसरी ओर एक अन्य अनियंत्रित कोल वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सभी युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए टंडवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-अलकायदा का मोस्टवांटेड आतंकवादी जमशेदपुर से गिरफ्तार, जिहाद के लिए युवाओं को करता था प्रेरित

ट्रक ने चपेट में लिया
जानकारी के अनुसार, पहली घटना में चालक अपनी गाड़ी से उतर कर कांटा घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-मॉब लिंचिंग में एक की मौत, दो का रिम्स में चल रहा इलाज, किसी को मिलने की इजाजत नहीं

पुलिस जांच में जुटी
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details