झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में आसमानी कहर ने ली युवक की जान, दो गंभीर रूप से घायल - चतरा में आसमनी कहर

चतरा में वज्रपात में झुलसने के कारण एक युवक की मौत हो गई, वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

man died due to lightning, बिजली गिरने से एक की मौत
शव

By

Published : Jun 5, 2020, 3:45 AM IST

चतराः जिले में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के दौरान पेड़ पर हुए वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

देखें खबर

और पढ़ें- पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, कोरोना की लड़ाई के लिए सौंपा 5.51 लाख का चेक

मवेशी चराने गए थे युवक

जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के बाराबागी और मायापुर के तीन युवक मवेशी चराने जंगल गए थे. इसी दौरान अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों युवक कोसमाडीह गांव स्थित खेल मैदान के पास महुआ के पेड़ के नीचे चले गए, लेकिन उसी दौरान पेड़ पर ही वज्रपात हो गई. वज्रपात की इस घटना में बाराबागी गांव के शिवराज दास, अजय भारती और उपेंद्र भारती नाम के तीनों युवक झुलस गए. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान ने उन्हें मौके से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान शिवराज दास नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि अजय भारती और उपेंद्र भारती की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आपदा राहत योजना के तहत आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details