चतराः जिले के उत्तरी वन प्रमंडल अंतर्गत हंटरगंज के दलगोमा और कोइरीया गांव के जंगलों में वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने हिरण की खाल, सिंग और दो सर बरामद किया है. वन विभाग की टीम ने हिरण का शिकार करने के मामले में दलकोमा गांव से भोला बैगा नामक युवक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
चतरा में हिरण का शिकार करने वाला युवक गिरफ्तार, वन्य जीव अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई - चतरा में हिरण का शिकार
चतरा में वन विभाग टीम ने छापेमारी कर हिरण की खाल, सिंग और दो सर बरामद किया है. साथ ही शिकार करने के मामले में टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने मुंबई की मॉडल के आरोपों को आधारहीन बताया, कहा-दबाव में दे रही बयान
वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वन विभाग को हिरण के शिकार की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दलकोमा और कोईरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान दलकोमा गांव के भोला बैगा के घर से हिरण का खाल और सिंग बरामद किया गया. वहीं कोईरिया गांव के महेंद्र महतो उर्फ गुर्जर महतो के घर से हिरण का सिंग और दो सर बरामद किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोला बैगा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं वन विभाग हिरण का शिकार करने के मामले में चिन्हित आठ लोगों के खिलाफ वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है. रेंजर ने बताया कि वन्य जीवों की हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.