चतरा : सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्यमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान हजारीबाग के बरहमोरिया गांव के अरुण इंद्र गुरु के रूप में हुई है.
चतरा में पेड़ से टकराई कार, ड्राइवर की घटनास्थल पर ही हुई मौत
चतरा-इटखोरी मुख्यमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान हजारीबाग के बरहमोरिया गांव के अरुण इंद्र गुरु के रूप में हुई है.
पेड़ से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के बरहमोरिया निवासी अरुण इंद्र गुरु अपनी कार से चतरा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी के चालक ने मवेशी को बचाने की कोशिश की और संतुलन खो दिया. जिससे बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई.
कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि पेड़ से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.