झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: 'आसमानी कहर' ने ली युवक की जान, मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा - चतरा में वज्रपात से युवक की मौत

चतरा बारिश के साथ हुए वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

चतरा: आसमानी कहर ने ली युवक की जान
One died due to thunderclap in Chatra

By

Published : Jun 17, 2020, 1:38 PM IST

चतरा: जिले में देर शाम हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटना में मवेशी चराने जंगल में गए एक युवक की मौत हो गई. युवक सदर थाना क्षेत्र के डमडोईया गांव का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार युवक घर के मवेशियों को चराने जंगल में गया था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वह भागकर एक पेड़ के नीचे छिप गया. इसी दौरान जिस पेड़ के नीचे युवक छिपा था, इसी दौरान उस पर बिजली गिरी जिससे वह बेहोश हो गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details