चतरा: प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित कृषक मित्रों ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास का घेराव किया. इस दौरान कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने मंत्री आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन के बाद कृषकों नें मंत्री के प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा.
इस मौके पर कृषक मित्रों ने कहा कि साल 2008 से लगातार प्रदेश भर में कृषक मित्र कृषि विभाग, सहकारिता विभाग और बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर तंत्र और किसानों के बीच एक मजबूत कड़ी बनकर काम कर रहे हैं. उसके बावजूद हमारी मांगों पर आज तक विचार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-राज्य स्तरीय किसान मेला की तैयारी शुरू, 5-7 मार्च तक होगा आयोजन
रघुवर सरकार से लेकर हेमंत सरकार तक कृषकों की मांगें आश्वासन पर टिकी
कृषक मित्र महासंघ ने यह भी कहा है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार और उसमें शामिल कृषि मंत्री लगातार महासंघ की मांगों को पूरी करने का आश्वासन देते रहे हैं. लेकिन सरकार चली गई उसके बावजूद आज तक मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया. यही स्थिति वर्तमान हेमंत सरकार के कार्यकाल की भी है. चुनाव के दौरान झामुमो के घोषणापत्र में भी शामिल रहने के बावजूद हमारी मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया. ऐसे में हमें अपने हक और अधिकार के लिये सड़क पर उतरना पड़ रहा है.