चतरा: जिले में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान सड़क लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लुटेरे रोहित सिंह उर्फ बाबा की गिरफ्तारी शहर से सटे भगवानदास इलाके से हुई है.
कई सड़क लूटकांड में था शामिल
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में सड़क लूट की घटना घटित हो रही थी. जगह-जगह मार्ग बाधित कर लुटेरे बाइक और नगद लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कई लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.