चतरा: जिले के ईटखोरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुलबुल कान्हाचट्टी मुख्य पथ पर आए दिन लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सड़क पर लूटपाट
पुलिस ने धर्मेंद्र दास नाम के लुटेरे को लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लूटेरा बिहार के गया जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ ईटखोरी थाना में लूटपाट करने और छेड़खानी का मामला दर्ज था.