झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, डीसी ने की पुष्टि

चतरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं, डीसी ने पुष्टि की है.

one corona positive found in chatra
चतरा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 21, 2020, 12:41 PM IST

चतरा: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से अब चतरा भी अछूता नहीं रहा. जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड में एक संक्रमित की पहचान हुई है. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

ग्रीन जोन चतरा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी. जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के मंझौली खुर्द गांव के एक मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डीसी के निर्देश पर एसडीओ और सिविल सर्जन के संयुक्त नेतृत्व में जिला अधिकारियों की टीम मंझौली गांव पहुंची. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही गांव को भी सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचे दर्जनों नक्सली, सर्च अभियान जारी

बताया जा रहा है कि मुंबई से लौटने के बाद युवक को क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं, डीसी ने बताया कि युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details