चतराः जिले के पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ दोहरी सफलता हाथ लगी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित राजपुर थाना पुलिस ने तीन किलो गीला अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर छापेमारी टीम ने करीब 90 किलो डोडा की खेप भी पकड़ी है. तस्कर की गिरफ्तारी राजपुर थाना क्षेत्र के जसपुर केल्हापुर टोला से हुई है.
चतरा: 3.4 किलो अफीम और 90 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार - चतरा में अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
![चतरा: 3.4 किलो अफीम और 90 किलो डोडा के साथ तस्कर गिरफ्तार one arrested with opium in chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11059520-thumbnail-3x2-ram.jpg)
15:24 March 18
चतरा में अफीम के साथ एक गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा नौकाडीह गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरी सफलता पुलिस को एसडीपीओ कार्यालय में ही मिली है. जहां अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक एनडीपीएस केश का नामजद अभियुक्त भूपेंद्र यादव खुद की पैरवी लेकर एसडीपीओ के समक्ष पहुंच बहस करने लगा. जिसके बाद एसडीपीओ ने प्रतापपुर थाना को इसकी सूचना देते हुए उसे गिरफ्तार कर लेकर जेल भेज दिया.
तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
एसडीपीओ ने बताया कि भूपेंद्र के खिलाफ वन पदाधिकारी ने प्रतापपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि जिले में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आम लोगों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त नहीं रहने की अपील की है.