चतराः जिले के टंडवा प्रखंड में संचालित कोल परियोजना की ओर से अधिग्रहित क्षेत्र से बाहर रह रहे कई लोगों के मकान पर एनटीपीसी ने बुलडोजर चलवा दिया. मकान तोड़े जाने से रैयतों में काफी आक्रोश है. रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी ने बिना किसी सूचना के घर तोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें-घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी
एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग
एनटीपीसी बाउंड्रीलाइन से सटे राहम मौजा के खाता 26 प्लाट 735 में रैयती जमीन है, जिस पर रैयतों की जमीन और मकान है. उक्त भूमि में न ही भू-रैयतों से सहमती ली गई और न ही मुआवजा दिया है. भू-रैयतों ने एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की हैं, जिसे लेकर एनटीपीसी की बृहत ताप विधुत परियोजना से जुड़े जमीन की समस्या का समाधान करने को लेकर चतरा उपायुक्त दिब्यांशु झा टंडवा पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिस पर उपायुक्त ने परियोजना द्वारा अधियाचित भूमि से संबंधित दस्तावेजों में पंजी-टू समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.