झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में स्क्रुटनी के दौरान 4 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, चुनावी मैदान में बचे 27 उम्मीदवार

चतरा में बुधवार को स्क्रुटनी के दौरान 4 उम्मीदवारों के नाम को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद 27 उम्मीवदार चुनावी मैदान में बचे है. इस दौरान ऑब्जर्वर समेत सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी और कार्यपालक दंडाधिकारी धीरज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

4 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

By

Published : Apr 10, 2019, 11:45 PM IST

चतरा: लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमाने वाले अभ्यर्थियों के पर्चे की जांच बुधवार को हुई. समाहरणालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोषांग के पदाधिकारियों ने नामांकन पत्र की जांच की.

जांच के दौरान कुल चार प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे को तकनीकी कारण से अस्वीकृत कर दिया गया. जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है उनमें दो दलीय और दो निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. दलीय उम्मीदवारों में भारत प्रभात पार्टी के कृष्ण कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय देशराज पार्टी के विश्वनाथ तिर्की का नाम शामिल है. वहीं निर्दलीय में कृष्ण मुरारी मिश्रा और रंजीत सिंह का नामांकन पत्र रद्द किया गया है.

जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सिंह ने भारत प्रभात पार्टी से पर्चा भरा था. जबकि यह पार्टी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है. ऐसे में उम्मीदवार को नामांकन प्रपत्र में दस प्रस्तावक देना चाहिए था. लेकिन उन्होंने सिर्फ एक प्रस्तावक का नाम दिया था. वहीं विश्वनाथ तिर्की ने राष्ट्रीय देशज पार्टी से पर्चा भरा था. वह भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में बतौर एजीएम के पद पर कार्यरत हैं. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स भारत सरकार का उपक्रम है.

उन्होंने बगैर त्याग पत्र दिए नामांकन पत्र भरा था. इस कारण उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया. इसके अलावे निर्दलीय कृष्ण मुरारी मिश्रा एवं रंजीत सिंह ने नामांकन पत्र 26 को पूरी तरह से नहीं भरा था. जिसके कारण उनका नामांकन रद्द किया गया है. स्क्रुटनी के बाद अब कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. उसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे. स्क्रुटनी की प्रक्रिया के दौरान ऑब्जर्वर समेत सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी और कार्यपालक दंडाधिकारी धीरज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details