चतरा: लोकसभा चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन कांग्रेस और सीपीआई समेत बारह प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचित पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
चतरा से एक ही दिन 12 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, सड़कों पर खूब हुआ शक्ति प्रदर्शन - ईटीवी झारखंड न्यूज
चतरा में नामांकन के पांचवें दिन कांग्रेस और सीपीआई समेत बारह प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचित पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के समक्ष सभी प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक पैमाने पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगन और दंडाधिकारी विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे.
![चतरा से एक ही दिन 12 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, सड़कों पर खूब हुआ शक्ति प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2922883-thumbnail-3x2-parcha.jpg)
नामांकन करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव समेत अन्य प्रत्याशियों ने रोड शो के माध्यम से जमकर शक्ति प्रदर्शन किया, इस दौरान नामांकन में शामिल होने आए वाहनों से शहर की सड़कें घंटों जाम रही.
चौथे चरण के मतदान के नामांकन के पांचवें दिन चतरा में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी बरही विधायक मनोज यादव, सीपीआई के अर्जुन कुमार, बसपा के नागेश्वर गंझू, भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भागलपुरी यादव, योगेंद्र यादव, अरुण कुमार यादव, धनंजय कुमार, रमेशी राम, प्रदीप कुमार, पवन कुमार साहू और भाजपा नेता नंदलाल प्रसाद ने नामांकन पर्चा भरा.
नामांकन को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक पैमाने पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगन और दंडाधिकारी विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे.